शनिवार, 7 अगस्त 2010

अब उसके पास कोई आइना नहीं रहता...


उसके हेंडबेग में एक छोटा सा आइना हमेशा रहता था,जब वो सत्रह साल की थी ...ओवल शेप वाला चारों तरफ से रंग बिरंगी एम्ब्रायडरी वाला, गुजराती ढंग का, बेहद खूबसूरत ,जो किसी रिश्तेदार ने उसे भेंट किया था ..उसमे चेहरा देखने पर एक बार में चेहरे का कोई एक हिस्सा ही फोकस होता था ,सिर्फ एक आँख या कान का निचला हिस्सा ,जब-जब वो इयरिंग्स बदलती पर वो ज्यादातर उसका इस्तेमाल अपनी आँखों को देखने में करती और दोनों आँखों में झाँकने के लिए  उसे बारी-बारी से आईने को हाथ के सहारे ढोडी पर लगाकर देखना होता ...और जब जरूरत होती वो निहार लेती ,उसकी आँखे खूबसूरत थी ,सभी कहते थे ..घर-बाहर पास-पड़ोस दोस्त .उन दिनों  उसे ना जाने क्या हो गया था..कि वो अपनी आँखों को बार बार देखा करती बाद में उसका पर्स बदला उम्र भी और आईने का आकार भी फिर थोड़ा और बाद में, थोड़ा सा और बड़ा आइना उसके पर्स में मौजूद रहने लगा जिसमें उसका पूरा चेहरा दिखलाई पड़े ऐसे आईने कि उसे जरूरत भी थी ये बात अलग थी कि आईने कभी चौकोर थे कभी ओवलशेप  में, तो कभी गोल और कभी षटकोणी जिसमे वो अपनी आँखे निहारा करती और जिस कारण वो   इस दुनिया को पूरी तौर पर देख पाने की काबलियत हांसिल कर पाई ... लड़की अब 34 साल की औरत है ,सत्रह साल बाद भी उसकी  आँखे अब भी उतनी ही खूबसूरत है ,अब उसके पास कोई आइना नहीं रहता, वो खुद रंग-बिरंगे सुन्दर डिजाइन वाले आइने गढ़ती है ..शहरी हाटमेलों में उसके आईने खूब बिकते हें..उसका नाम कस्तूरी था...

11 टिप्‍पणियां:

anoop joshi ने कहा…

bahut khoob..........

अपूर्व ने कहा…

आखिर तक आते आते थोड़ा कन्फ़्यूज जरूर हुआ..मगर कई बातों को नयी रोशनी भी मिली..आइना किसी औरत के लिये आईना भर नही होता..और अपनी आँखों को आइने मे देख कर उसके सहारे दुनिया देखना इतनी साधारण बात नही..आइना एक रोशनदान है..जो भीतर की दुनिया मे खुलता है..ऐसी पोस्ट ही उन आइनों की धूल साफ़ कर फिर से चमकदार बना देती है...

राजेश उत्‍साही ने कहा…

लगता है जैसे आखिर में कुछ छूट गया है।

विधुल्लता ने कहा…

आप सही कह रहें हैं एक पंक्ति छूट गई,एडीटिंग में गलती से ....आभार, vidhu

विधुल्लता ने कहा…

www.mpaurat.blogspot.com
.. my new blog

रंजू भाटिया ने कहा…

कितनी खूबसूरती se aapne aankho aur aaine kii baat likh di ..lajwaab kar deta है aapka lekhan hamesha mujhe .....

Udan Tashtari ने कहा…

कस्तूरी की कस्तूरी भटकन...

राजेश उत्‍साही ने कहा…

सच तो यह रहा होगा कि कईयों के लिए उसकी खूबसूरत आंखें ही आईना बन गई होंगी। हर कोई अपनी दुनिया उनमें देख लेना चाहता होगा। सच यह भी होगा कि उसने कईयों को आईना दिखा दिया हो्गा।

डॉ .अनुराग ने कहा…

ऐसा लगता है वक़्त अपना असर किसी औरत पे ही ज्यादा छोड़ता है ....थोडा पार्शियल है शायद

विधुल्लता ने कहा…

ab aage ki post main apko partial roop nahi dekhne ko milega :)

neera ने कहा…

यह कस्तूरी बहुत जानी पहचानी लगती है...