यूं तो हर दिन महीनो सालों दर साल वो काम करते रह्ते हेँ,कपड़ों को रंगना धुलाई करना उन पर भिन्न आकार-प्रकार के छोटे बड़े पारंपरिक फूलों या अन्य डिजाइन की छपाई करना उनका पेशा है...और उनकी आजीविका का एक मात्र साधन भी अपने पेशे में पारंगत होने के बावजूद उन्हें वे सुविधाएं -खुशियाँ हांसिल नहीं है जिसके वो ज्यादा से ज्यादा हकदार है..मुश्किल हालातों में रात-दिन खटते हुए अपना काम करना इनकी आदत में शुमार हो चुका है ,और अब इन्हें अपनी जिन्दगी में कोई बड़े चमत्कार की दरकार भी नहीं रही दूसरों के चेहरे पर रंगत लाने की खातिर खुद इनके चेहरे बेनूर हो चले हैं जब किसी खरीददार को अपने हाथ की छपाई की तारीफ करते देखतें हैं तो उनकी ख़ुशी से चौड़ी होती आँखों में आप सातों आसमान झिलमिलाते हुए पा सकतें हैं
इस बात से कोई इनकार नहीं करेगा की..पूंजीवादी ताकतें हमेशा से ही ज़रा से फेर बदल के साथ सही और मेहनतकश व्यक्ति के जीवन मूल्यों से खिलवाड़ करती रही है बावजूद कलाकार की अपनी एक नैतिक जिद्द होती है जो किसी भी हालात में घुटने नहीं टेकती
मध्यप्रदेश के पश्चिमी निमाड़ के जिला खरगोन में तथा महेश्वर जिला धार के कुक्षी सहित अनेक गांवों में तकरीबन पूरा का पूरा परिवार रंगाई,छपाई और बुनाई का काम करता है जिनमे अधिकतर खत्री,बलाई और मोमिन समाज के लोग हैं ....मध्यप्रदेश के वस्त्र उधोग में अब तो पारंपरिक महेश्वरी और चंदेरी के सिल्क सूती वस्त्रों पर भी बाघ प्रिंट का तेजी से प्रचलन बढ़ता ही जा रहा है ,देश के हर हिस्से में ही नहीं वरन विदेशों में भी इन भारतीय पारम्परिक डिजाइन के वस्त्र लोकप्रिय है ,बाघप्रिंट भी एक कला है जिसमे पहले कपड़ों को रंगना फिर धोना और फिर मन मुताबिक़ उन पर बाघ प्रिंट करना ...बाद इसके उन्हें सहकारी समितियों के माध्यम से बाजार में बिक्री के लिए उतारना ...बाघ प्रिंट की छपाई में उपयोग आने वाले रंग वेजी टेबिल्स डाय होते हैं..इसलिए ये सिंथेटिक डाय के मुकाबले ये महत्वपूर्ण और महंगे होते हैंये एक कठिन और धैर्य से इजाद करने वाली कला है .. ये छपाई सिल्क-खादी और पौली वस्त्रों में भी उतने ही मनमोहक और लुभावने लगते हैं जितने की सूती वस्त्रों पर.वर्तमान में साड़ियों ,ड्रेस मटेरियल ,चादरें,रनिंग मटेरियल ,और अब दरियां भी इस प्रिंट में बतौर फैशन में प्रचलन में है
बाघ नामक स्थान इंदौर [म प्र ] के नजदीक अहिल्या बाई होलकर की राजधानी महेश्वर से करीब ११० किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.बाघ में इस वक़्त रंगाई-छपाई के २४ कारखाने है ...ये सही है की म. प्र.सरकार ने पिछले १० सालों में इन पारम्परिक वस्त्रों को निर्यात करने और उनकी लोकप्रियता में इजाफा करने के लिए भरसक प्रयास किये हैं ..जहाँ-जहां ये काम हो रहा है वहाँ सहकारी समितियों के माध्यम से इनकी बिक्री की व्यवस्था है उन्हें कच्चा माल, सूत, जरी, रंग भी मुहैया होता है लेकिन इस काम में सर्वाधिक पानी का इस्तेमाल होता है .हम रूबरू होते हैं यहाँ के निवासी नूर मोहमद खत्री और उनकी पत्नी जुबैदा और बेटे इदरिस से .....उनका कहना है यहाँ से ५ किलोमीटर की दूरी पर'' मनावर '' में पानी है लेकिन बाघ में पानी की कमी है साथ ही उनका ये भी कहना है की काम के लिए ऋण नहीं मिलता...खुद अपना ही पैसा बैंक से लेने में मुश्किलें आती है...किराए की जगह लेकर काम करते हैं कहने को सरकार सब कुछ कर रही है लेकिन सब कुछ सब के लिए नहीं है दूसरी और मोहमद हुसैन मूसाजी खत्री और जमाल उद्दीन खत्री'' कुक्षी'''रहवासी जिला धार म .प्र....इनका पूरा परिवार मिलकर बाघ प्रिंट का काम करता है करीब ५० हजार की आबादी वाली इस तहसील ''कुक्षी '' में भी पानी की कमी है उनकी तो मांग ही यही है की यदि नजदीक के फाटा डेम का पानी यदि कुक्षी में छोड़ दिया जाय तो हमारी थोड़ी मुश्किलें कम हो जायेंगी ,,,चूँकि जो भी पानी हने मिलता है वो अधि कांश त सिंचाई के काम में खर्च हो जाता है जो भी हमें मिलता है उससे काम ठीक से नहीं हो पाता है ....इसके अलावा भी इतर मुश्किलें इन कलाकारों के जीवन में है ...लेकिन बुनियादी मुश्किलों को दूर किये बिना इन लोगों के चेहरे पर कोई रंग नहीं आ पायेगा ..सरकार को इसमें पहल करने की जरूरत है ....
मध्यप्रदेश में रंगाई-छपाई और बुनाई, कला और कलाकार पर केन्द्रित शीघ्र प्रकाशित अपनी पुस्तक - "रंगारा" से एक अंश...
11 टिप्पणियां:
काम का उचित मूल्याकन नहीं होता सभी समस्यायों की जड़ यही है
आपने उस दुनिया की खिड़की खोली है जिस दुनिया की गलियों से कई लोग वाकिफ नहीं ....सच कहा पूंजीवादी ताकते धीरे धीरे सब कुछ सोख रही है
कलाकारों / कुशल हाथों / लघु उद्यमियों के लिए सरकार के पास कुछ नहीं है !
िअब तो लगता है सरकार के पास किसी के लिये भी कुछ नही। अच्छी जानकारी है धन्यवाद्
gawon wur kasbon ke logon ki kala ki kadra karna hindustan ke logon ko acha nahi lagta.bajar ke hatho unka huran to bade pamane par mahnge damon pe bikta dikhai deta hai but in huranmand logon ke hisse kewal kuch aane hi aate hai wo bahut ,maskkat se........
shyad yahi shinng india hai doston.......
"इस बात से कोई इनकार नहीं करेगा की..पूंजीवादी ताकतें हमेशा से ही ज़रा से फेर बदल के साथ सही और मेहनतकश व्यक्ति के जीवन मूल्यों से खिलवाड़ करती रही है ।
"
इस एक वाक्य में तो सब कुछ कह दिया है आपने ।ऐसी स्थितियों में इस व्यवस्था से और क्या उम्मीद की जा सकती है ।
सामाजिक स्ंस्थायें ही इस दिशा मेकुछ करे तो करें ।
एक बहुत ज़रूरी विषय पर आपने कलम चलाई है । साधुवाद ।
ऐसे कितने की लोक कलाकार और दक्ष लोग और उनकी कला लुप्त होती जा रही है ...... दुर्भाग्य है अपने देश का ... इस कला का सही मूल्य पूंजीपति नही बल्कि सरकार को देना चाहिए और फिर इनका व्यवसायिक स्तर पर प्रचार करना चाहिए .....
इन कलाकारों का पक्कारंग आपने खूब दिखाया .. रंगारा के लिए बधाई !
इस बात से कोई इनकार नहीं करेगा की..पूंजीवादी ताकतें हमेशा से ही ज़रा से फेर बदल के साथ सही और मेहनतकश व्यक्ति के जीवन मूल्यों से खिलवाड़ करती रही है बावजूद कलाकार की अपनी एक नैतिक जिद्द होती है जो किसी भी हालात में घुटने नहीं टेकती
विधु जी कैसी हैं। " रंगारा" कब आ रही है। मैं भी धार जिले में कई बाघ कलाकारों से मिल चुकी हूँ वहीं महेश्वर में माहेश्वरी दस्तकारों से भी। जब पापा का ट्रांसफर इंदौर में हुआ था तब दसवीं क्लास में पहली बार मृगनयएनी के जरिए मध्यप्रदेश के कालाकारों की कला को जाना था। आज वैस्टसाइड पर अभिजात्य घरों की महिलाएँ बाघ प्रिंट के कपड़ों के लिए ऊँची कीमत चुकाने के लिए तैयार रहती हैं लेकिन इन लोगों को अब तक इनकी मेहनत की सही कीमत नहीं मिल पा रही है। आपकी पुस्तक का इंतजार रहेगा।
ऐसी तमाम लोक-कलाएं जो उस जगह के लोकल और कल्चरल फ़्लेवर को अभिव्यक्त करती हैं, और जिनमे भारत की वास्तविक पहचान बसती है धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही हैं, क्योंकि वे बाजार का अर्थशास्त्र नही समझ पातीं हैं या विकास के ;कार्पोरेटीय-मॉडल’ मे ’अनफ़िट’ होती हैं..लोक-कलाओं का यह क्षरण प्रकारांतर से हमारी अपनी आइडेंटिटी का क्षरण है..मंदी के दौर मे कारपोरेट के बीमार सफ़ेद हाथियों को दी जाने वाली रियायतों और पैकेजों पर माथापच्ची करते विशेषज्ञों को क्या पानी की इस कमी के प्रभाव दिखते होंगे..और दोष पूरी तरह से सरकारी एजेंसियों और बाजार के मठाधीशों को भी नही दिया जा सकता है क्योंकि यह सब उनकी प्राथमिकताओं मे कभी रहा ही नही..बल्कि उंगली तो हमारी तरफ़ भी उठती है कि हम इसके बारे मे क्या कर रहे हैं..खुशी है कि हमारी अज्ञानता को चुनौती देते ऐसे लेख मशाल बन कर राहों मे खड़े हुए हैं..इसके लिये धन्यवाद...और पुस्तक के लिये शुभकामनाएँ!
और कला-संस्कृति के बचाव की एक उम्मीद इन पंक्तियों मे दाखिल होती है..
’बावजूद कलाकार की अपनी एक नैतिक जिद्द होती है जो किसी भी हालात में घुटने नहीं टेकती’
एक टिप्पणी भेजें