गुरुवार, 15 दिसंबर 2011

.कुछ खुले से मौसमों को उनकी देहरी से छुडा लाने और अपनी परधि में शामिल करने की कोशिश करना उस मोसम के साथ वो असामायिक जुदाई थी. उसका पसंदीदा मौसम शायद पतझड़

सब कुछ तय था जैसे ये भी वो भी,लेकिन कच्ची थी ..उसकी पकड़,रेशमी धागों पर परछाई के जरिये बुनी गई रंग-बिरंगे अहसासों तले,.. ऐसे में हरदम कई-कई सवालों के जवाब अपने होने का सबूत बनकर एक अकाट्य तर्क गढ़ लेते हेँ,आँखें बंद किये एक ही करवट लिए एक घंटे में सात साल बीत जाते हेँ ,कानो के पीछे दर्द की लहर उठती है ..शायद चाय पी लेने से दर्द कम हो जाए...वो उठती है  डूबती शाम में ,अलमारी बंद करते-करते उसके पल्ले से जड़ा शीशा और उसमे उभरता अपना अक्स अनजाने दिखाई पड  जाता है,दो क्षण वो वैसी ही ठगी सी रह जाती है ..कौन हूँ में? कमरा लगातार अँधेरे में डूबता जाता है शाम ख़त्म रात शुरू होना ही चाहती है ,और रौशनी का होना लाजिमी था. शीशे में उसे अपनी सूरत कुछ अच्छी नहीं लगती सिवाय आँखों के माथे और भावों के बीच छोटी लाल बिंदी थोड़ा सरक कर दाहिने और हो गई थी,हल्दी और कुमकुम जो सुबह पूजा के बाद ठीक बिंदी के नीचे लगाया था फैलकर धुंधला गया था बुझा सा मन चेहरे पर भी उदासी सी पोत चुका था,कुछ दुहराता सा दिल ओह ये क्या हो रहा है मौसम एकदम सर्द है,कई सालों की तरह ये मौसम भी अटपटा ही बीतेगा ,,पिछले मौसम में छूटा हुआ ...कोई भरपाई नहीं वही होगा फिर वहीँ से सोचना होगा कहीं फैलाव कहीं सिकुडन कहीं ख़त्म होने की सूरत में सब कुछ का बदल जाना ,,,,चीजें बंटती है लगता है उन्हें छोड़ दिया जाय या की समेटा जाय ..कुछ खुले से मौसमों को उनकी देहरी से छुडा लाने और अपनी परधि में शामिल करने की कोशिश करना उस मोसम के साथ वो असामायिक जुदाई थी. उसका पसंदीदा मौसम शायद पतझड़ ,एक दुर्लभ आत्मीयता में जीना उन दिनों अपने अनुभवों के आत्मसात होने और फिर अभिव्यक्त होने तक के अपने तर्कों के साथ---सुबह होने तक कुछ और भी गुजरेगा सुबह से पहले जहाँ बहुत सी चीजें खो जाने की अनिवार्य किन्तु तकलीफ देह स्थिति थी तो वहीँ कुछ ख़ुश हो जाने के कारण भी .....लम्बे रागात्मक अभ्यास के बाद  शब्दों को ठीक जगहें मिल ही जाती है,साथ ही लेकिन एक स्थाई अंतरा का आलाप जो जहाँ है वैसा ही की शर्त पर रूक सा जाता है ...सारा क्रम टूटता है ना जाने और क्या-क्या किस किस का हिसाब रखूँ,  सतर्क आँखे थोड़ा तेजी से अंधेरे में चीजों पर नजर दौडाती हुई  अपनी पकड़ को क्रमश मद्धम कर देती है,मानो अँधेरे में ही घूल जाना चाहती है ...अन्धेरा उनींदी शाम को रात तक घसीट ही लाता है ,आखिर तब्दीलियाँ क्यों नहीं चाहता ये मन ,देर रात तक रोकर हंस पढ़ना ,समय का एक हिस्सा उस सड़क से गुजरता है वो शहर वो ढलान वो इमारत जहाँ से सड़क गायब हो जाती है दुखों को निचोड़ने का प्रयास ,सुखों को झटक कर धूप में सुखा लेने की चाहत ,,,कचनार के गुलाबी फूलों का  खिलकर सिकुड़कर बेतरतीब हो मुरझा कर, सड़क पर फैल जाना ,,,मौसम की एक दुर्ष्टि उन्हें बुहारती सी लगती है,उनकी देह पर ठंडी  हवा निरंतर पछाड़ खाती है उन्हें इधर-उधर अलग-अलग दिशाओं में ठेलती  हुई,यहाँ सब कुछ ठीक है ,फिर भी एक झूटा सच सोचते हुए ,उसका दिल डूब सा जाता है भुरभुरी रौशनी में कुछ एक परछाई छत्त से टेढ़ी-आढी सीधी होती दिखाई देती है ,दूर अलग सी ,कांपती  सी तेजी से नीचे गिरती हुई..... मुझे उन परछाइयों की आवाज तक सुनाई  नहीं देती.  [शाख से टूटकर गिरते कुछ पत्तों के लिए रचे अपने शब्दों के संताप और हर मिटटी के हिस्से की वनस्पतियों के लिए ]           

गुरुवार, 31 मार्च 2011

खेद सहित ढेर से फूलों के खिलने के दिनों का अद्रश्य हो जाना ,मुक्त होते-होते गहरी आसक्ति में बांध जाना .चीजों का बदल जाना और कुछ का वैसा ही रह जाना ..//-

कोई कैसे  देख सकता है आने वाले वक़्त की शक्ल ये किसी की इक्छा पर नही निर्भर नहीं हो सकता की वो शक्ल वैसी ही हो जैसी वो चाहे, रिल्के की कविता याद आती है ...टूटे पंख वाला समय -फिर भी अपनी पुरजोर चाल से दौड़ता है समय यूं मानो अंतिम दौड़ हो सुस्ताने का कोई क्षण मोहलत नहीं देता जहाँ बैठकर ये सब होता है वहाँ की सफेद दीवारें पसीजती है,और उनके पीछे एक दूसरी दुनिया खुली-खुली सी ..आपकी पकड़ से बाहर ,मौसम के निशान चस्पां हें यहाँ-वहाँ... हवाएं भी सुस्त हें उस  समय में चुप सी ....सवाल नहीं जवाब सूझे तो बताना ना  सूझे  तो कोशिश करना,एक चेहरा एक बार  स्पष्ट होता है, दूसरी बार दिमाग से बेदखल होता है ..गाढे अँधेरे में एक चकमक मुठ्ठी में बंद है जब चाहा जो चाहा  चमका लिया खुद के किसी पसंदीदा कोने में बैठ जाना और वहाँ बैठ इत्मीनान से बुनना अपने को एक गहरी तन्मयता में --ऐसे में ख़ास ये होता है की चीजें तब दूसरे ढंग से होती हें सिमट-सिमट कर फैलती सी ..सामने आकर अद्रश्य होती सी एक कोशिश लगातार उन्हें एक जुट करने की ..मगर ऐसा होता नहीं ,आत्मा पर मढ़ी खोल कभी भी उसे तार्किक परिणिति तक पहुँचने नहीं देती ..खैर इन दिनों मौसम में उमस की शुरुआत  हो चुकी है बावजूद शामें अभी चिपचिपी नहीं हुई है,अभी कुछ और दिन  सुबह शामे ठंडी रहेंगी बाद  में  जो होगा देखा जाएगा ......आगत गर्मी का आतंक उसकी आँखों के चौकन्नेपन में भर जाता है सहजता से पुराना छूटता है जो नया महसूस होता है होता, दरअसल वो भी पुराना ही होता है कोई विकल्प नहीं .... एक लम्बी टहनी पर आगे- पीछे स्मृतियाँ गौरय्यों की शक्ल  में चहकती है कुछ उडती जाती और कुछ बैठी बतियाती है.घर के बाजू वाली एक मंजिला बिल्डिंग की छाया लगातार छोटी होती जाती है,दूसरी तरफ कालोनी के उजाड़ से पार्क में खड़े लम्बे-लम्बे तेबुआइन के खुरदरे तने लिए ऊँचे पेड़ों पर फैली अधपत्तों वाली शाखाओं पर छलकती धूप जमीन पर इठलाती पड़ी मुस्कुराती है इन्ही पेड़ों से अभी कुछ दिन पहले ही कच्चे पीले नर्म फूल झड कर हवा के साथ यहाँ -वहाँ जाने कहाँ उड कर चले गये ...दिन भर की थकी धूप थोड़ी स्थिर हो जाती है.....खेद सहित ढेर से फूलों के खिलने के दिनों का अद्रश्य हो जाना ,मुक्त होते-होते गहरी आसक्ति में बांध जाना .चीजों का बदल जाना और कुछ का वैसा ही रह जाना ..संभावनाओं को अपनी पूरी ताकत से खंगालना मेहँदी हसन को सुनते हुए.. की धुन पर उन दिनों की छाप लिए श्यामला हिल्स की पहाड़ियों से देखना वहाँ ...जहाँ मीलों दूर हवा कुछ रोशनियों को अब भी रोक लेती है..

कैसे-कैसे मरहले सर तेरी खातिर से किये,
कैसे-कैसे लोग तेरे नाम पर अच्छे लगे ..
(- नजीर अहमद) 
       
     

रविवार, 23 जनवरी 2011

-//बीच रात संशय भरी आँखें कभी मुंदती- खुलती छोटी बड़ी होती जाती है,इससे आगे भी सोचना की अगले मोड़ के बाद फिर बचा रहेगा समूचा दिन पूरा दिन ओर दोपहर.


उस दिन ठण्ड कम थी पारा ना जाने कितना कम या ऊपर होगा नहीं मालूम लेकिन ये सच है कि ताप मापक यंत्रों ने हर स्थिति में यंत्रणा को  --ठण्ड हो या वर्षा या तेज गर्मी बर्दाश्त करना सीखा दिया ...सूरज को सर चढ़ते- चढ़ते थोड़ा वक़्त जरूर लगा लेकिन ओर दिनों के मुकाबले थोड़ी कम धुंध के  बीच किसी छोटे बच्चे कि तरह आकाश में थोड़ा तिरछा सर करके बादलों के बीच से वह निकल ही आया, एक हल्की सी मुस्कान चेहरे पर झुकती सी कांपती है, ओर किसी परदेसी सी भाग जाती है ...थोड़ी हलचल ओह ये कौन? कठिन  सवाल सा, गुमसुम सा -कुछ सुलगता है थोड़ा सुलझता भी है लेकिन उलझन का पता नहीं चलता ,धूप की तपिश पीठ पर भली लगती है ,इसी दिसंबर सात्र को ठीक से पढ़ना शुरू किया है ''शब्द '' के शब्द -शब्द को पढ़ना मानो अचेतन में कई रंगों की लकीरें घुलती -मिलती है ,अफसोस कैसे छूट गया ..ये सब ख़ास पैरा पेन्सिल से अंडर लाइन होते जाते हें हर दोपहर थोड़ा  फ्री होकर सात्र के साथ बीतती है ..इन दिनों, जाने कितने दिनों ओर ये सिलसिला कायम रह पायेगा कुछ पता नहीं ,फिर गर्मियों की दोपहर में सब कुछ अधूरा रह जाएगा --क्या अब भी लौटा जा सकता है 'हाँ'' के साथ अपने ही सवाल के  जवाब में एक निश्चित निर्णय लगातार अगले क्षण को मुल्तवी करता है फिर भी हैरानी नहीं होती ..बरामदे में रखी कांच की गोल टेबिल पर बिखरी किताबों पर कांच के छोटे टुकड़ों से बनी विंड चाइम हल्की हवा के साथ हिलती है धूप कांच के टुकड़ों से  टकराती छोटे-छोटे गोलों में बंटती हुई शब्दों पर हाय लाईट होती जाती है ...सब कुछ ठीक है हवा उसके धुले -खुले बालों में ठंडक पहुंचाती है ओर धूप नर्म-गर्म गर्मी.ये एक अजीब सा अहसास होता है लेकिन मनचाहा कोई पल रुकता नहीं पल भर को साँसे शून्य के हवाले होती हुई अपनी पूरी ताकत से दौड़ने की कोशिश करती है कई क्षण कई बंधन,-पीडाएं -यातनाएं और खुशियाँ   एक साथ दौडती है लेकिन विंड चाइम यकायक स्थिर  होजाती है,और उसमे लगे कांच से आती रौशनी भी ..  धूप थोड़ा आगे जाकर जामुनी फूलों की लतर पर चिढाती सी पसर जाती है ...एक थकान  और हांफ के साथ रुकना होता है,सब कुछ वहीँ छोड़ते  हुए अंदर की हवा को जोर से साँस लेकर बाहर छोड़ना पड़ता है ,हवा भी अब तक थमने लगती है ...थकी आँखें ठहर -ठहर कर पूरे आँगन का मुआयना करती है ,जिस धूप भरे आँगन में पूरी सर्दियां गुजरती है पतझड़ आते ना आते वो बेगाना बन रह जाता है .थोड़ी गर्म थोड़ी सुनहरी धूप क्रमश मटमैली और ज्यादा गर्म होती जाती है ....जतन से पाले पोसे पौधों का  मुरझाना और कुछ एक का मर जाना तय है,शाम स्थिर  चाल से आगे बढती है अनजाना भय मन में कुड़ मुडाता है ,थोड़े दिन पहले ही तो गमलों की मिटटी बदली गई है,एक बोनसाई की सतह पर पीपल का पत्ता तार-तार हुआ आधी मिटटी और जड़ में दबा अपनी हल्की आवाज में फडफडाता शिकायती नजरों से ताकता है ..हर दिन उसे देखते सुनते पिछला हफ्ता गुजर गया बारिश में जाने कहाँ से उड़ कर  चला आया था,हर दिन तय होता है  कि आज जरूर उसे मिटटी से आहिस्ता से निकाल कर साफ कर और सुखा कर टेबिल के कांच के नीचे रख दूंगी ..मगर वैसा हो नहीं पाता -पत्ता रोजाना कातार-लाचार वहीँ पडा-पडा खुद ही बाहर आने की कोशिश करता है और अपनी इसी नाकाम कोशिश में एक तरफा थोड़ा  ज्यादा ही  जर्जर हो चला है ..देखो तो लगता है मानो किसी बुनकर के अड्डे पर टंका हुआ बुनाई के बुनियादी स्तर पर आधा-अधूरा जिसे  और रंग और धागों से काता जाना शेष हो,,,धूप,टेबिल,कांच,पत्ता, सात्र सब कुछ  वक्त की नजर से नजर अंदाज होते हें, एक पेज पलटता है शाम की जाती धूप कांच के गोलों से रिफ्लेक्ट होकर अंतिम बार अंडर लाइन  हुए शब्दों पर  रूकती है ''में एक बेईमान बन गया और बना रहा हालांकि जो भी कुछ में हाथ में लेता हूँ उसमें पूरी तरह से जुट जाता हूँ चाहे  कोई काम हो ,गुस्सा हो दोस्ती हो ,दूसरे  ही क्षण में उससे इनकार कर देता हूँ में उसे समझता हूँ उसे चाहता हूँ लेकिन अपने आप को भरपूर जोश में धोखा दे  देता हूँ..." हर दिन जड़ों के पास जमीन के भीतर मिटटी में दबे हुए पत्ते की तरह नामालूम सुख क़ी तरह कांच के टुकड़ों से निकली रौशनी में, विश्वास की  देह में, देह के प्रेम में, प्रेम की धडकनों में,आते वसंत की आहट में, फ्रेम में रुकी तस्वीर में... गुनगुनाते  एक मयूरपंखी अन्धकार  बरगलाता है, याद तेरी कभी दस्तक कभी सरगोशी से रात के पिछले पहर रोज जगाती है हमें ...कोई ओर गहराता है सुबह से पहले ठीक  बीच रात संशय भरी आँखें कभी मुंदती- खुलती छोटी बड़ी होती जाती है,इससे आगे भी सोचना की अगले मोड़ के  बाद फिर बचा रहेगा समूचा दिन पूरा दिन ओर दोपहर. कल शुरू करना है सात्र का नाटक 'रास्ते बंद है ''....अभी....

अजब सी बात है, अजब सा ये फसाना है ,
कि अपने शहर में, अपना नहीं ठिकाना है ... (-तेजेंदर शर्मा)